how to upload webp images on WordPress

दोस्तों मैंने इस वीडियो में बताया है की आप किस तरह से webp images और next gen images को अपने वेबसाइट में use करके वेबसाइट और अपने ब्लोगे की स्पीड बड़ा सकते है. अगर आप एक ब्लोगेर हो तो आपको मालुम होगा की वेबसाइट की स्पीड कितनी मायने रखती है। क्यंकि कोई भी यूजर स्लो वेबसाइट का लोड होने का वेट नहीं करता वह दूसरी वेबसाइट में चला जायेगा। इस चीज को गूगल भी नेगटिव वे में लेता है अगर आपके वेबसाइट का बहुत अधिक bounce rate है तो गूगल आपको कभी रैंक नहीं करेगा।

इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग घाट आती है। अगर कोई वेबसाइट स्लो है तो उसका सीधा सा reason है उस वेबसाइट का page size अधिक जिसे लोड होने में टाइम लग रहा है। page size को और अधिक बढ़ाने का काम करती है इमेजेज, इमेजेज बहुत स्पेस लेती as compare to text तो आपको इमेज का साइज कम रखना है। लेकिन जो image format हम उसे करते है वह web में जल्दी से उपलोड नहीं होते और वह अच्छे से कंप्रेस भी नहीं होते ऐसे में google के अनुसार next - gen images format से हम images को अच्छे से compress कर सकते है जो web में उपलोड भी जल्दी से हो जाते है।

Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)