
What is Instagram and benefits of Instagram
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में हम फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ connect करने के लिए उन्हें follow भी किया जा सकता है. Instagram बहुत भी कम समय में प्रयोग होने वाली सबसे पोपुलर एप्लीकेशन है. जैसे-जैसे इंस्टाग्राम पॉपुलर होता गया तो फेसबुक ने इसे सन् 2012 में पूरे तरीके से खरीद लिया. बाकी सोशल नेटवर्क की तरह ही इस में भी आप लाइक, कमेंट, प्राइवेट मैसेज, और टैग कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर मेरा सबसे फेवरेट टीचर है - स्टोरी को शेयर करना जिस पर आप फोटोस और वीडियो को अपने followers तक शेयर कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम को बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी यूज कर रहे हैं चाहे वह सिंगर है चाहे वह खिलाड़ी है या फिर आपके दोस्त, परिवार के लोग. इसमें आप उन सभी को फॉलो भी कर सकते हैं अगर बात की जाए ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म कि तो सबसे पहला नाम इंस्टाग्राम का आता है. इंस्टाग्राम सिर्फ पर्सनल यूज़ करने के लिए नहीं है बल्कि आप इसमें अपने बिजनेस को भी प्रमोट कर सकते हैं इसका इस्तेमाल आप अपने कस्टमर को अट्रैक्ट और उनके बीच product को पहुंचाने का काम भी कर सकते हैं. पहले इंस्टाग्राम और अभी के इंस्टाग्राम को compare करें तो हम पाएंगे कि पहले जो हम इंस्टाग्राम प्रयोग करते थे वह बहुत ही simple होता था उसमें इतने फीचर नहीं थे लेकिन जो आज हम इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रहे हैं उसमें एडवांस फीचर है जिसमें आपको फिल्टर इत्यादि देखने को मिलेंगे और वीडियो भी आप पोस्ट कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त और भी काफी फीचर्स इसमें मौजूद है.
History of Instagram Instagram को 6 अक्टूबर 2010 में San Francisco में kevin Systrom और Mike krieger ने launch किया इसको शुरू में बनाने का मकसद सिर्फ फोटो को शेयर करना था. शुरुवात से ही Instagram ने इतनी popularity हासिल कर ली कि 2 साल के बाद फेसबुक ने 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया जो इंडियन करेंसी के according 1 अरब रूपये बनता है. आज Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाला सोशल platform है. आज इंस्टाग्राम में आप फोटो के साथ साथ वीडियो भी शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ डायरेक्ट मैसेज की भी सुविधा है. इंस्टाग्राम पर आपको आज ऐसे बहुत से फीचर मिलेंगे जो पहले नहीं थे.
अक्टूबर 2010 में सबसे पहले इस एप्लीकेशन को IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया. 2012 में इसे Android Device के लिए और 2016 में विंडोज़ के लिए तैयार किया गया जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे वैसे इसमें एडवांस फीचर आते गये.
To more about Instagram - https://bloggerkey.com/what-is-Instagram-kya-hai-features-hindi/