Website Blog को Google में #1 Rank कैसे करें

Website Blog को Google में #1 Rank कैसे करें

 Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare : दोस्तो यह सवाल आपके मन जरुर होगा की मै अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे करूं. आपको हम इस पोस्ट में Sucessful Blogger के Pro Tips देने वाले हैं जिससे आपका Blog Google पर Rank करने लगेगा वो भी First Page पर , परन्तु दोस्तो इसके लिए आपको धैर्य और मेहनत करने की आवश्कता होगी।

क्योंकि की बिना मेहनत के ब्लॉग बनाना और उसे Rank करना बहुत ही मुश्किल होता है। तो चलिए जानते हैं कि Blog Ko Google Per Rank Kaise Kare. शुरुआत में हम यह सोचते थे कि Kaise Laye Website Ko Teji Se Google Rank Me फिर धीरे धीरे इसके बारे में हमे बहुत ही Knowledge हो गया।

Website Blog को Google में #1 Rank कैसे करें

अब हमारी बहुत सी पोस्ट 1st Page पर मौजूद है। जैसे – Cloudways Hosting In Hindi दोस्तों आपके दिमाग मैं बहुत सारे Question होंगे, आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट कब तक रैंक करेगी, ब्लॉग को रैंक कैसे करें, वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराए और भी बहुत कुछ।

ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें

वेबसाइट और Blog को Google पर Rank कैसे करें यह हम Step By Step बताने वाले हैं आप इस अभी चीजों को फॉलो करेंगे तो आपकी पोस्ट जरूर Google के Frist Page पर Rank करेगी।

Note :- इस पोस्ट को Bookmark कर ले ताकि जब भी आप पोस्ट लिखे तो आपको इस पोस्ट की सभी Tips काम आवे।

1. सही Post Title से Blog को Rank करें

Google में First Page पर रैंक करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Post का Tittle को सही और Research कर लिखना होगा। तभी आपकी पोस्ट Google पर दिखाई देगी.

यदि आप अपने मन मुताबिक किसी भी ऐसे वैसे Tittle को पोस्ट में डालेंगे तो आपकी पोस्ट और ब्लॉग Google पर Rank कभी नहीं करेंगे और Google इसे कहीं भी नही दिखाएगा।

आपको Tittle को जितना बड़ा हो सके उतना रखना है परंतु Seo के मापदंड के अनुसार ही Tittle को रखें, Tittle को बड़ा रखने का मतलब ये नही की आप Tittle लिखते ही जाए, Post Tittle एक दम यूनीक ओर Serach करने जैसा होना चाहिए।

जो Tittle आप लिख रहे हो उसे आपको Post में बार-बार कम से कम 4 बार Add करना चाहिए ताकि Google को लगे कि आपकी पोस्ट पूरी उसी Tittle से Related है।

परंतु Google बहुत ही चालाक है यह समझने में देर नही करता है कि आपने पोस्ट को Rank करने के लिए Tittle को बार बार Add किया है।

इसका एक विकल्प यह है कि आपको पोस्ट को लिखते समय Tittle को इस तरह Add करना है की जो User Friendly हो।

2. सही Meta Description से Blog को गूगल पर रैंक करें

Blog को Rank करने के लिए Meta Description बहुत ही जरूरी होता है यह काम आता है कि जब ही कोई Google पर Search करता है तो Blue Tittle के बाद Meta Description होता है।

अगर आप Meta Description को एट्रेक्टिव तरीके से लिखेंगे तो यूजर जरूर आपको पोस्ट पर Click कर आएगा।

Meta Description में आपको Tittle को भी थोड़ा बहुत डालें ताकि आपकी Ranking बढ़ सके.

Continue Reading


Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)