Demat Account कैसे खोलें

Demat Account कैसे खोलें

अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम अपना एक Demat Account Open करके लिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीद कर और उन्हें बेच के पैसा कमाने का फुल प्रोसेस जानेंगे।

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले कई बार रातो रात करोड़पति बन जाते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि हमारा पूरा पैसा डूब जाता है इसलिए शुरुआती में हमें शेयर मार्केट में कम पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए और जब हम इस क्षेत्र में थोड़ी जानकारी हासिल कर लेते हैं फिर पैसे डूबने का चांस कम हो जाता है।

वैसे तो Demat Account Open करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म हैं इसमें कुछ फ्री है और कुछ पेड हैं यानी कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां पर अकाउंट ओपनिंग का चार्ज हमें देना होता है और कुछ प्लेटफार्म फ्री में हमारा डिमैट अकाउंट को ओपन करते हैं।

Angel One Broker एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना Demat Account को बिल्कुल फ्री में Open कर सकते हैं और लिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीदना एवं उन्हें बेचना शुरू कर सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में Angel One Broker पर एक डीमैट अकाउंट ओपन करने का फुल प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ बताया है एवं साथ ही कुछ अन्य प्लेटफार्म का लिस्ट भी दिया है।

तो अगर आप भी शेयर मार्केट में आना चाहते हैं लिस्टेड कंपनियों के शेयर को खरीदना एवं उसे बेचकर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और अपना डिमैट अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस सीखे।

Demat Account कैसे खोलें

Angel One के जरिए अपना डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में itrade.angelone.in इस साइट को ओपन करें।

2. अब आपके सामने एक फॉर्म दिखेगा इसमें निम्नलिखित जानकारी डालें।

  • Full Name
  • Mobile Number
  • City
  • मोबाइल पर आए हुए ओटीपी
  • I agree to the terms and conditions के बॉक्स को टिक मार्क करें

3. ऊपर बताए गए सभी जानकारी डालने के बाद सबसे नीचे open an account के बटन पर क्लिक करें।


4. Bank Details में जन्मतिथि, पैन नंबर, ईमेल आईडी और फिर अपना बैंक का डिटेल्स डालने के बाद नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।


5. पर्सनल डिटेल्स देने के लिए instant account opening with Digi locker के बॉक्स को टिक मार्क करें, और फिर नीचे share your KYC details के बटन पर क्लिक करें।


6. केवाईसी पूरा करने के लिए आधार नंबर डालने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।


7. आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालने के बाद नीचे Continue बटन पर क्लिक करें और फिर Allow बटन पर क्लिक करें।

8. Annual income, occupation, fothers first name और fothers last name चुने फिर नीचे Proceed के बटन दबाएं।

9. अब अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे पैन कार्ड, अपना सिग्नेचर और बैंक स्टेटमेंट।

10. अपना एप्लीकेशन ईसाइन करें।

11. इन पर्सन वेरिफिकेशन के लिए कैमरा के लिए Allow करें और फिर 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करें।

जैसे ही आप का 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्डिंग पूरा होगा वैसे ही आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा।

अब आपने यहां पर जो मोबाइल नंबर और ईमेल दिया था इस पर 3 से 4 दिन के अंदर आपके Angel One अकाउंट का लॉगइन डीटेल्स आ जाएगा फिर आप इन्हीं लॉगइन डीटेल्स के जरिए अपने डिमैट अकाउंट में लॉगिन करके शेयर खरीद और बिक्री कर पाएंगे।

भारत में बेस्ट डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट

हम यहां पर Angel Broking के अलावा पांच और बेस्ट ब्रोकिंग कंपनियों का लिस्ट दे रहे हैं आप चाहें तो इनके जरिए भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

1. Zerodha

जीरोधा एक बेहतरीन ब्रोकिंग कंपनी है इनके पास 8 लाख से भी ज्यादा कस्टमर उपलब्ध हैं शुरुआती के लिए यह प्लेटफार्म बेस्ट है आप अपना डिमैट या ट्रेडिंग अकाउंट यहां पर ओपन करके शेयर बाजार में एंट्री कर सकते हैं।

2. Upstox

Upstox भारत में रतन टाटा एवं टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के द्वारा समर्थन प्राप्त ब्रोकर कंपनी है। Upstox के जरिए आप किसी भी जगह से अपने अकाउंट के द्वारा शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

3. Kotak Securities

कोटक सिक्योरिटीज डिमैट एवं ट्रेडिंग अकाउंट उपलब्ध कराने वाला एक बेस्ट कंपनी है। इस साइट पर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए इनका वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

4. 5Paisa

अगर आप शेयर बाजार में कंटिन्यू ट्रेड कर रहे हैं तो आपके लिए 5Paisa एक बेस्ट ब्रोकर हो सकता है। 5Paisa के द्वारा अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट चलाने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. ICICI Direct Demat

ICICI Direct Demat भारत के अंदर बहुत ही पुरानी ब्रोकिंग कंपनी है। अगर आपके पास आईसीआईसीआई का सेविंग अकाउंट है तो ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे भेजना आसान होता है।

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए कई सारे वेबसाइट है लेकिन इनमें कुछ फ्री है और कुछ पर पैसे लगते हैं। Angel Broking पर आप अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट फ्री में खोल सकते हैं।

अंत में

तो हमने यहां पर Angel Broking पर अपना डिमैट अकाउंट फ्री में ओपन करने का प्रोसेस सीखा और साथ ही कुछ अन्य डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कंपनियों के बारे में जानकारी लिया।

क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें हमें बताएं।


Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)