पहली Blog Post कैसे लिखें जो Google पर Rank करें - हिंदी में

पहली Blog Post कैसे लिखें जो Google पर Rank करें - हिंदी में

Blog Post Kaise Likhe In Hindi : आज कल हर एक Blogger यही सोचता है और Google जैसे सर्च इंजन पर खोज करता है की अपने Website पर पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें. इसलिए हम आपको इस लेख में यह बताने वाले है की Blog के लिए Article कैसे लिखते है और Blog में क्या लिखें.

एक SEO Friendly Blog Post को लिखने में बहुत ही सावधानी रखना होता है तभी आपका Hindi Blog पोस्ट Google में आसानी से Rank करता है. इसीलिए ब्लॉग कैसे लिखें यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है.

आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की Blog लिखना एक कला होती है जिसे आप एक दम नहीं परन्तु धीरे – धीरे आसानी से Blog Writing सीख सकते है.

एक Content Writing SEO Tips यह है की आज कल हर एक नया Blogger क्या करता है की अपने Blog Website को बिना SEO Tool और Keyword Research के अपने Blog पर जल्दी जल्दी लेख लिखना Start करते है पर आपको ऐसा नहीं करना है.

इसलिए हमने पिछले Blog Post में बताया है की शुरुआत से Blogging कैसे करते है और Blogging के लिए Blogger और WordPress में किस CMS को चुनें. हम आपको WordPress पर आपका Blog बनाने की सलाह देते है क्यों की WordPress ब्लॉग्गिंग के लिए Best है.

यदि आपको Blog लिखना है पर आपके पास Blog नहीं है तो हमने पिछले लेख में बताया है की “ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमायें“. तो चलिए आपको हम बताते है की Blog Kaise Likhte Hai?

ब्लॉग कैसे लिखते है यह जानने से पहले हम आपको बताएँगे की Blog क्या होता है?

Blog क्या है – Blog Kya Hai In Hindi

ब्लॉग का एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगों के लिए एक डिजिटल किताब की तरह होती हैं और ब्लॉग पर लिखने वाला Blogger कहलाता है जो अपने अनुभव, अपने विचारों और जानकारियों को Text, Image, विडियो आदि के साथ Online ब्लॉग के माध्यम से लोगों के साथ लेख के रूप में साझा करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता देते है की ब्लॉग को शुरुआती दिनों में वेबलॉग कहा जाता था. यदि आपको ब्लॉग बनाना है तो आप फ्री में Blog बना सकते है.

Blog Post क्या होती है – Blog Post Kya Hai

ब्लॉग बनाने के बाद उस पर लिखें गये कंटेंट यानि Article को Blog Post कहा जाता है. जो एक Blogger लिखता है.

उदाहरण के लिए आप जिस लेख को पढ़ रहे है वह एक Blog Post ही है और यह Myhindiexam.Tech ब्लॉग पर लिखा गया है और यह एक हिंदी ब्लॉग है.

Blog Post कैसे करें – Blog Post Kaise Kare

Blog Post करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होता है इसके बाद आपको इस ब्लॉग को सही से Design कर उस पर आसानी से ब्लॉग पोस्ट कर सकते है.

ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger पर आसानी से ब्लॉग बना सकते है. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के पैसे नही लगते हैं. यदि आप Wordpress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है WordPress पर ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है.

यदि आपको एक Successful Blogger बनाना है तो आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनावें.

ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें – Blog Likhne Se Pahle Kya kare

Click here to read full article


Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)