Amazon Affiliate क्या, कैसे और क्यों करे? Amazon से पैसे कैसे कमाए?

Amazon Affiliate क्या, कैसे और क्यों करे? Amazon से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सिख पाएंगे कि Amazon Affiliate क्या है और इसे कैसे करते है साथ ही साथ ये भी जानेगे कि Amazon Affiliate का प्रयोग करके हम कैसे पैसे कमा सकते है.
Amazon Affiliate प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका प्रयोग करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है सबसे बड़ी बात कि इसलिए लिए कोई भी पैसा नही देना है आपको. बस इसमें अकाउंट create करना है और seller के product को आगे मार्केटिंग करनी है.
इसमें अकाउंट कैसे create करते है और कैसे Affiliate Link बनाते है ये सब जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी. तो आपसे request है कि इस पोस्ट को end तक जरुर पढ़े ताकि आपके मन में Amazon Affiliate से रिलेटेड कोई भी doubt न रहे.
Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर product तो हर कोई खरीदता है जो उन्हें पसंद आता है but बहुत सारे लोगो को ये नही पता कि अमेज़न पर हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते है. तो आज हम इस आर्टिकल के अंदर ये पूरा डिटेल्स में जानेगे कि इससे पैसे कैसे कमाए जाते है.
आज जो हम इस आर्टिकल के अंदर discuss करने वाले है उनकी सूचि निचे दी गयी है -
• Amazon Affiliate क्या है?
• Amazon Affiliate कैसे करते है?
• Amazon Affiliate मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है?
• Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
• Amazon Affiliate में लिंक कैसे create करते है?
• Amazon Affiliate में commision कितना मिलता है?
तो चलिए सबसे पहले जानते है कि Amazon Affiliate क्या है और कैसे करते है ?
अमेज़न एफिलिएट क्या है (What is Amazon Affiliate in Hindi)
Amazon Affiliate एक तरह का मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसमे हम एफिलिएट link के जरिये amazon के product को promote करते है और उस product की मार्केटिंग करके उस product को बेचना ही अमेज़न एफिलिएट कहलाता है.
Amazon Affiliate प्रोग्राम world में सबसे ज्यादा famous है और इसमें बहुत से user अमेज़न एफिलिएट के प्रयोग करके लाखो rupees कमा रहे है.
अभी आप ये भी सोच रहे होंगे कि यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है ये क्यों करते है तो इसके लिए मैंने एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिससे ये पता चलेगा कि एफिलिएट मार्केटिंग किसे कहा जाता है और क्यों करते है?
Amazon Affiliate Marketing क्यों करते है?
दोस्तों अब ये सवाल मन में जरुर आता है कि आज मार्किट में वैसे तो बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोग्राम है but हम अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम क्यों करे.
वैसे तो कोई जरूरी नही है कि आप अमेज़न को ही चुने यदि आप किसी और एफिलिएट प्रोग्राम में जाना चाहते है तो वो भी आप जा सकते है. but अमेज़न को यदि आप चुनना चाहते है तो इसके आपको कुछ benefits मिल सकते है. क्योंकि अमेज़न सिर्फ भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में इसका नाम है. और पूरी दुनिया ही इस्पे विश्वास करती है.
For more details - https://bloggerkey.com/what-is-amazon-affiliate-marketing-kya-hai-hindi/

Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)