
ईवेंट ब्लॉगिंग क्या है? (2022 Guide) Event Blogging in Hindi
कुछ सालों पहले तक blogs का मतलब सिर्फ ‘जानकारी देने वाली वेबसाइट‘ से होता था, हालांकि आज ऐसा नहीं है।
आजकल आप लिखने वाले ब्लॉग्स तो बना ही सकते हैं साथ ही विडिओ वाले ब्लॉग्स यानि Vlogs भी बना सकते हैं।
इसके अलावा Microniche blogs और Event Blogs भी आजकल काफी trend में हैं। इस लेख में हम ईवेंट ब्लॉग के बारे में बहुत ही आसान भाषा में जानेंगे.
1. ईवेंट ब्लॉग क्या होता है? (What is Event Blog)
ईवेंट मतलब होता है- “कोई खास मौका” और ब्लॉगिंग का मतलब तो हम सब जानते ही हैं.. (नहीं जानते हैं तो यहाँ जाकर पता करें)
आसान भाषा में कहें तो, EVENT BLOG एक ऐसा ब्लॉग होता है जो किसी एक खास event को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
यह मौका कुछ भी हो सकता है- जैसे कि कोई त्योहार (Holi, Diwali, Rakshabandhan), कोई प्रतियोगिता (World Cup, IPL, FIFA), कोई राष्ट्रीय पर्व (Republic Day, Independence Day)…
इन मौकों पर हर साल हजारों लोग ईवेंट ब्लॉग्स बनाते हैं और कमाई भी करते हैं। और आप भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसे ब्लॉग्स पर साल के कुछ खास दिन ही traffic आ पाता है इसलिए इससे पूरे सालभर लगातार कमाई नहीं हो पाती।
2. ईवेंट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएँ? (Event Blog Niche Topics)
ईवेंट ब्लॉग आप हर उस ईवेंट पर बना सकते हैं जिसके बारे में बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हों।
अब आप सोच सकते हैं कि मुझे कैसे पता चलेगा कि लोग किसी topic के बारे में गूगल पे सर्च कर रहे हैं या नहीं? और अगर कर भी रहे हैं तो कितना?
आपके इन सवालों का जवाब देने के लिए गूगल के पास एक शानदार टूल मौजूद है, जिसका नाम है- GOOGLE TRENDS.
गूगल ट्रेंड्स में आप अपने Event Blog Topic को ऐन्टर कीजिए और ये आपको दिखाएगा कि इसका trend कैसा चल रहा है- (कुछ ट्रेंड्स इस प्रकार हैं)

ये कुछ event blogging niches हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं-
A. त्योहार (Festival Event Blog Topics)- Holi, Diwali, Rakshabandhan, Dhan Teras, Eid, Christmas, Good Friday, Halloween, Lohri, etc.
B. खेल प्रतियोगिता (Sports League Event Blogs)- Olympics, Cricket World Cup, FIFA WC, La Liga, Grand Slam, IPL, Pro Kabaddi League,WWE (wrestling), etc.
C. राष्ट्रीय पर्व (National Day Event Blog Topic)- 15 August, 26 January, 2 October, Martyr Day, etc.
D. खास दिन (Special Days)- Valentine’s Week, Women’s Day, Men’s Day, Children’s Day, Mothers’ Day, Father’s Day, etc.
E. चुनाव (Election Event Topics)- USA Elections, Indian Loksabha Elections, UP State Election, Uttarakhand State Elections, etc.
D. अवार्ड्स (Awards)- Oscar, Grammy, BAFTA, Filmfare, National Awards, etc.
E. ऑनलाइन शॉपिंग सेल्स (Online Shopping Sale Blog Topics)- Black Friday, Amazon’s Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days, Cyber Monday, etc.
D. नए पॉपुलर प्रोडक्टस (New Popular Products)- Latest iPhone, upcoming 5G Technology, Foldable Smartphone, Tesla’s New Car, etc.