श्री राम ने शम्बूक को क्यों मारा, राम ने शम्बूक का वध क्यों किया ?  वास्तविक सच

श्री राम ने शम्बूक को क्यों मारा, राम ने शम्बूक का वध क्यों किया ? वास्तविक सच

 श्री राम ने शम्बूक को क्यों मारा ?

प्रिय पाठक ! यह बहुत चर्चित प्रश्न है कि श्री राम ने शम्बूक को क्यों मारा ? अथवा श्री राम ने शम्बूक का वध क्यों किया ? हिंदू धर्म का खंडन करने वाले वामपंथी विचारधारा के लोग और हिंदू धर्म का खंडन करने वाले अन्य धर्मों के लोग इस तथ्य को आधार बनाकर हिंदू धर्म का खंडन करते हैं और हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों को जातिवादिता में घसीट कर हिंदू धर्म से विमुख करना चाहते हैं।

हिंदू धर्म एक ऐसा गहन, विस्तृत और सद्भावना पूर्ण धर्म है, जिस पर शोध करना और लेख लिखना आसान नहीं होता है। जो लोग हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं, वे लोग हिंदू धर्म के कुछ शब्दों जैसे ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, स्वच्छता, पवित्रता इत्यादि का गलत अर्थ निकालते हैं, जबकि वास्तव में इनके बहुत अच्छे अर्थ होते हैं। अगर आप हिंदू धर्म को खंडन करने की कुदृष्टि से देखेंगे, तो आप हिंदू धर्म का शोध नहीं कर पाएंगे और खंडन करते-करते ही अपनी अनमोल जिंदगी गवा देंगे।

 इस लेख में मैं इस प्रश्न का उत्तर बताया हूं, आपसे निवेदन है कि कृपया इस लेख को पूरा और ध्यान से पढ़ें और समझें !

आज इंटरनेट पर ऐसी हजारों वेबसाइटें उपलब्ध है, जिसमें से कुछ हिंदू धर्म के समर्थन में लेख लिखती हैं, तो कुछ हिंदू धर्म के विरोध में भी लेख प्रकाशित करती हैं। और अनेक यूट्यूब चैनलों पर वीडियो के माध्यम से भी इस तथ्य को समझाया जाता है, जिसमें अनेक तरह की भ्रामक बातें शामिल की जाती हैं, जिससे कि सामान्य हिंदू जनता गुमराह हो जाती है, जिसमें से इस तथ्य से संबंधित तीन विशेष भ्रामक बातें इस प्रकार हैं-

1. उत्तरकांड प्रक्षिप्त अंश है जिसे बाद में किसी हिंदू विरोधी द्वारा रामायण और रामचरितमानस में जोड़ा गया।

2. महर्षि वाल्मीकि शूद्र थे।

3. श्रीराम ने शम्बूक को शूद्र जाति का होने के कारण मारा।

इसमें से उपरोक्त दो बातें हिंदू धर्म के समर्थन में लेख लिखने वाले लोग भी लिखते हैं, और तीनों बातें हिन्दू धर्म का खंडन करने वाले लोग लिखते/समझाते हैं; जबकि यह बिल्कुल गलत है।

सत्य तो यह है कि उत्तर कांड रामायण और श्रीरामचरितमानस का अहम हिस्सा है और महर्षि वाल्मीकि शूद्र नहीं थे, वे ब्राह्मण थे। लेकिन शम्बूक को श्री राम ने क्यों मारा ? आप इस लेख को पूरा पढ़ें, आपके सभी संदेह दूर हो जाएंगे !......








Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)